*विधायक के पहल पर लगा 100 KV ट्रासफार्मर ग्रामीणो मे खुशी की लहर*
बालुमाथ प्रखंड क्षेत्र के धाधू पंचायत के मुस्लिम मोहल्ले मे महिने पुर्व बिजली का ट्रांसफर जल गया जिससे सैकड़ों घर अंधकार मे रहने के लिए मजबूर हो गए थे लोग पुनः लालटेन युग मे रहने लगे ग्रामीण बिजली विभाग के पदाधिकारियों को बार ट्रांसफर बदले की मांग कर रहे थे परंतु विभाग के लोग गांव वाले को आश्वासन दे रहे थे मजबूर मे गांव वाले ने लातेहार स्थानीय विधायक बैजनाथ राम के पास फरियाद लेकर पहले विधायक ने तुरंत बिजली विभाग के पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए अबिलम्ब धाधू गांव मे ट्रांसफर भेजने को कहा विभाग के लोग विधायक के आदेश का पालन करते हुए गांव वालों ट्रासंफार्मर उपलब्ध कराया गया
नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष दिलसर खान ने फीता काटकर किया उदघाटन डाल्टेनगंज से ट्रासफार्मर को लाने ले जाने का खर्च बालुमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलेशेर खान ने उठाया