महुआडांड में दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए खाद्य पदार्थ एवं मिठाई की गुणवता पूर्ण निर्माण व पटाखों की बिक्री को लेकर एसडीओ नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में खाद्य पदार्थ विक्रेता एवं मिठाई दुकान के संचालक एंव पटाखों दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने ने स्पष्ट कहा कि खाद्य पदार्थ एवं मिठाई की गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी खाद्य पदार्थ के दुकानदारों एवे होटल संचालको को किसी प्रकार की मिलावट नहीं हो इसको लेकर निर्देशित किया एवं स्पष्ट कहा कि खाद्य पदार्थ में अगर मिलावट पाया गया तो नियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता को खाद्य पदार्थ एवं मिठाई की गुणवता पर पूरी तरह से नजर बनाए रखने का निर्देश दिया एवं दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थ की जांच कर रिर्पोट सौंपने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंनें होटल संचालको को पूरी तहर से दुकान को स्वच्छ रखने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में सभी पटाखे दुकानदारों को हरित( ग्रीन) प्रदुषण रहित,ध्वनि रहित पटाखों की बिक्री करते हुए सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात कही ।मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता,नागेन्द्र कुमार समेत सभी दुकान संचालक मौजूद थे ।