Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

महुआडांड़ के चैनपुर पंचायत में ई-श्रम कार्ड बनाने को लेकर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन।

प्रखंड के चैनपुर पंचायत के ग्राम बोहटा मे शुक्रवार को चैनपुर पंचायत मुखिया राजेश टोप्पो के प्रयास से ई-श्रम कार्ड बनाने को लेकर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर मे पंचायत के भारी संख्या मे मजदूर पहुंचे. शिविर का उद्घाटन समाजसेवी सिस्टर फ्रांसिसका कुजूर एवं चैनपुर पंचायत की भावी मुखिया प्रत्याशी उम्मीदवार श्रीमती रेणुका टोप्पो के द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. वही फ्रांसिसका कुजूर के द्वारा शिविर मे जुटे मजदूरो को उम्र 16 से लेकर 59 वर्ष के असंगठित मजदूरो को ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. साथ ही शिविर मे ई-श्रम कार्ड बनाने हेतु पात्रता एवं जरूरी कागजात की जानकारी दि गई.पंचायत के विभिन्न ग्राम से आये मजदूर को संबोधित करते हुए मुखिया राजेश टोप्पो ने कहा कि खुशी की बात है कि सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूर पर ध्यान दिया है, ई-श्रम कार्ड मे आपको सरकार बीमा दे रही है, जिसमे दो लाख तक का बीमा है. अगर मजदूर की मौत हो जाती है, तो इस योजना तहत मुआवजा का प्रावधान है.तीन दिवसीय शिविर लगाने का उद्देश्य ये है, कि पंचायत के ज्यादा से ज्यादा असंगठित मजदूर भाई का ई-श्रम कार्ड का लाभ उठाएं.यह भी कहा कि शिविर मे यह ई-श्रम कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है. मौके पर ग्राम प्रधान सुबेदार एक्का, आनंद बेक, विजय खलखो, एवं सुरेश उरांव, जल सहिया पुनम गिद्ध, वार्ड सदस्य सरिता टोप्पो, एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post