मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 को लेकर बीडीओ अमरेग डांग की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बीएलओ एंव सुपरवाइजर के साथ बैठक किया । जिसमें एक नम्बर से लेकर 28 नम्बर तक सभी योग्य नागरिकों का नाम निबंधन एंव सुधार हेतू सुचना एंव जागरूक के लिए अपने स्तर से प्रचार प्रसार करने की अपील की गई । साथ ही मतदान सूची में नाम निबंधन एंव सुधार सहित अन्य जानकारी हेतू आमजनों और मतदाता के मोबाईल पर voter helping App अपलोड करने के लिए प्रेरित करने का निदेश दिया गया ।साथ ही नये मतदाता को जोड़ने के निदेश दिया गया सभी बीएलओ को 15 दिनों के अन्दंर सुपरवाइजर के पास रिपोर्ट जमा करने का निदेश दिया गया है। मौके पर भिकू प्रसाद,कम्खाया सिहं सहित सभी बीएलओ बैठक में उपस्थित थे ।