महुआडांड़ प्रखंड स्थित महुआ भारत गैस एजेंसी में गुरूवार सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है।इसके तहत गैस एजेंसी के सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर प्रो इमरान खान ने बताया के भ्रष्टाचार के बढ़ते खतरों और उसके परिणामों की चिंता को विचार करने के उद्देश्य से यह सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह मनया जा रहा है। सप्ताह को आत्मनिर्भर भारत और अखंडता की थीम के साथ मनाया जा रहा है.यह प्रत्येक नागरिक को आत्म निर्भर बनाने के विचार के ईद गिरद घुमती है।