Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

नेतरहाट के ग्राम कोर्गी बटुवाटोली में 2 वर्ष पूर्व लगा था मीटर लेकिन अभी तक नहीं न गड़ा पोल न ही पहुंची बिजली।

नेतरहाट के ग्राम कोर्गी बटुवाटोली में 2 वर्ष पूर्व लगा था मीटर लेकिन अभी तक नहीं न गड़ा पोल न ही पहुंची बिजली।

 

ग्रामीणों ने किया नेतरहाट पावर हाउस का घेराव।

 

नेतरहाट के सनसेट पॉइंट बटुवाटोली के सैकड़ों ग्रामीणों ने नेतरहाट बिजली पावर हाउस का घेराव किया। लोगों का कहना था कि बीते 2 वर्ष पूर्व हमारे गांव में बिजली विभाग के द्वारा मीटर लगा दिया गया है लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अभी तक ना ही पोल गड़ा है ना ही तार खींचा हुआ है। बिजली से संबंधित किसी प्रकार का कोई काम नहीं हो पाया है। जबकि नेतरहाट झारखंड के की रानी कही जाती है यह दर्शनीय स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। यहां पूरे विश्व से लोग इसकी सुंदरता को देखने आते हैं। कितने अधिकारी नेता एवं मंत्री सनसेट पॉइंट में आते हैं। इतने आला अधिकारियों के आने के बावजूद भी यहां की बिजली व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है। हम ग्रामीणों को डर है की अन्य स्थानों में मीटर लगा कर बिजली बिल विभाग के द्वारा भेज दिया गया है जबकि बिजली का उपयोग नहीं की जा सकी है अगर ऐसा होता है तो हम गरीब लोग बिजली का बिल बिना बिजली जलाए है कैसे भर पाएंगे। वहीं सनसेट पॉइंट बटुवाटोली के ग्रामीणों के द्वारा उपायुक्त लातेहार को आवेदन देकर बिजली बहाल करने की मांग की गई है ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं रहने के कारण बहुत से कार्यों को करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासकर बच्चों के पठन-पाठन में काफी दिक्कतें आती है।

वही नेतरहाट पंचायत के मुखिया मानती देवी का कहना है की लाइट से संबंधित सर्वे हुआ था तो मेरे द्वारा नाम भेजा गया था पर वहां पर अभी तक बिजली से संबंधित कोई कार्य नहीं हो पाया है। लातेहार उपायुक्त महोदय से हमारी मांग है कि गांव में बिजली बहाल कराया जाए।

 

वहीं समाजसेवी राजु लकड़ा का कहना है कि नेतरहाट प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। और सनसेट पॉइंट में रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन है साथ ही मंत्री नेता और अन्य अधिकारियों का भी आना जाना लगा रहता है। लेकिन इस गांव में 2 वर्ष पूर्व मीटर लगाकर अभी तक बिजली बहाल नहीं किया जाना गांव वालों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है लातेहार उपायुक्त से हमारा निवेदन है कि ग्रामीणों के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए सनसेट पॉइंट बटुवा टोली में बिजली बहाल करने की कृपा करें।

 

क्या कहते हैं बिजली विभाग के एसडीओ।

 

बिजली विभाग किए बरवाडी एसडीओ रामगोपाल राम का कहना है कि जो एजेंसी के द्वारा यह काम किया गया वह एजेंसी काम करके चली गई और जब दूसरी बार काम होगी तो उस गांव में काम कराया जाएगा। और जहां तक ग्रामीणों को डर है कि 2 वर्ष पूर्व विभाग के द्वारा बिजली का मीटर लगा दिया गया है और बिना बिजली जलाए बिजली का बिल भेज दिया जाएगा तो ऐसा नहीं है अगर बिजली बिल जाता भी तो विभाग के द्वारा इसकी सत्यता की जांच की जाएगी कि ग्रामीणों के द्वारा बिजली उपयोग की गई है या नहीं। किसी को भी बिजली बिना जलाएं बिल नहीं देना है।

 

वही उपायुक्त को दिया आवेदन सनसेट पॉइंट बटुवाटोली के फुलेश्वर बृज्या,सुखचरण किसान,बृसमुनी देवी,रिम बृज्या, डीजे बृज्या, राधो किसान, शोभंती देवी, सोमरा किसान, अखिलेश किसान, समेत अन्य ग्रामीणों का हस्ताक्षर किया हुआ है।

 

 

 

 

 

Related Post