महुआडांड़ में गुरुवार को प्रोजेक्ट समुद्री देवी हाई स्कूल में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेग डांग के द्वारा कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया । यह आयोजन लातेहार जिला कुश्ती संघ के बैनर तले लातेहार जिला बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कुश्ती संघ के शशि कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी सरायकेला खरसावां में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले 22 वी सीनियर झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे।कार्यक्रम की शुरुआत समुंद्री देवी बालिका उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया गया ।इस कार्यक्रम में महुआडांड के समुद्री देवी बालिका उच्च विद्यालय के छात्र संत जोसेप के छात्र भाग लेने के लिए तैयार रहें।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से , बीईओ राजकुमार रंजन ठाकुर,स्कूल के डायरेक्टर राधिका प्रसाद स्कूल के प्रधानाचार्य अजीत कुमार मेहता और स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।