संत जेवियर्स कॉलेज महुआडांड़ में प्रथम सत्र के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका समापन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ फा एम के जोश ने दीपप्रज्वलन कर किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कॉलेज, करियर एवं जीवन के हर एक पहलुओं पर अलग अलग टॉपिक पर प्रोफेसर्स द्वारा विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। कॉलेज के प्राचार्य ने इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद बतलाया एवं विद्यार्थियों को इसके संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई। इस तीनदिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन अनुशासन, कॉलेज दिशा निर्देश, मीडिया एवं फ़ोन का सदुपयोग, स्किल डेवलपमेंट, विज्ञान का जीवन में महत्व एवं पर्यावरणीय मुद्दों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस अवसर पर कॉलेज के उपप्रचार्य डॉ संजय बाड़ा, सि. कैसलिन, फा जॉन, फा साइमन, प्रो नीला, प्रो मैक्स, प्रो. रोज, प्रो प्यारी, प्रो विभा, प्रो रश्मि, प्रो ज़फर, अन्य प्रोफेसर्स एवं प्रथम सत्र के विद्यार्थी मौजूद थे।