महुआडांड प्रखंड सभागार में बीडीओ अमरेग डांग की अध्यक्षता में सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक किया गया ।बैठक में सभी को ससमय आधार सेटिंग, समान आवंटित ठीक करने के साथ साड़ी धोती वितरण एवं ग्रीन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। वही जिनका अंगुठा मशीन में नहीं ले रहा उसे राशनकार्ड लाभूकों को अपवाद पंजी द्वारा राशन वितरण करने का निदेश दिया गया । मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शुम्भ राम, सुचित प्रसाद, रामदत्त प्रसाद, मंगल प्रसाद सहित अन्य जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे।