नेतरहाट थाना पुलिस के द्वारा नेतरहाट की ही रहने वाले संजीव कुमार पिता भोला कुमार साहू उम्र 23 वर्ष भोला कुमार साहू पिता खुशीलाल साहू 45 वर्ष को सरकारी काम में बाधा डालने एवं असंवैधानिक भाषा का प्रयोग करने को लेकर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस का ट्रिपल लोड स्कूटी से सवार होकर संजीव कुमार आ रहा था। उसे रोका और उससे लाइसेंस मांगा गया तो बोला लाइसेंस घर में है हेलमेट के बारे में बोला गया तो बोला लोकल घूमने में कि हेलमेट कौन लगाता है। साथ ही वह स्कुटी में ट्रिपल लोड था। जिसके बाद स्कूटी को जप्त कर थाना लाया गया और जिला परिवहन पदाधिकारी को लिखित सूचना देकर कार्रवाई के लिए भेजा गया। थाना कार्यालय में मैं और अन्य पदाधिकारी के साथ कार्य कर रहे थे इसी दौरान संजीव कुमार वह भोला कुमार साहू जोर-जोर से चिल्लाते हुए असंवैधानिक भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि स्कूटी दे दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा और कार्यालय के कागजात छीटने लगे पदाधिकारियों के द्वारा समझाने के बाद भी शांत नहीं हुआ तथा गाड़ी देने के नाम पर गाली गलौज करने लगा अंततः सहयोगियों की मदद से दोनों को पकड़ा गया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा असंविधानिक भाषा का प्रयोग करने को लेकर कांड संख्या 23/21 दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया और लातेहार जेल भेज दिया गया। घटना के समय नेतरहाट के पूर्व मुख्य सुधीर विजय रंजीत साहू दोन्दवा ब्रिज्या आदि उपस्थित थे