जमशेदपुर ब्लड बैंक के तकनीशियन श्रीमान धीरज कुमार जिन्होंने 20 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एस.डी.पी,रक्तदान करते हुए जहां अपना ” 50 वा ” स्वैच्छिक रक्तदान को पूर्ण किया,वहीं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के श्रीमान अवधेश कुमार वर्मा जी ने 9 वीं बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एस.डी.पी,रक्तदान करते हुए अपना ” 40 बा स्वैच्छिक ” रक्तदान को पूर्ण किया.साथ ही साथ टाटा घराने के सपने को साकार करते हुए,टाटा मुख्य अस्पताल में कार्यरत श्रीमान प्रितपाल सिंह जी ने अपना पहला सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एस.डी.पी,रक्तदान करते हुए अपना ” 22 वा स्वैच्छिक ” रक्तदान के आंकड़े को जहां पूर्ण किया,इसी के साथ सबसे महत्वपूर्ण ” प्रति संघर्ष फाउंडेशन सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एस.डी.पी, रक्तदान के क्षेत्र में अपना ” 221 बा “आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया.प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन इन तीनों योद्धाओं को एवं उनके जज्बे को सलाम करते हुए तहे दिल से आभार प्रकट करता है.इस पावन बेला पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के जी.एम,श्रीमान संजय चौधरी जी,डॉक्टर निर्जला झा,तकनीशियन मनोज कुमार महतो,सुभोजीत मजूमदर,संटू दास एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार. उपस्थित रहे