महुआडांड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में देहात क्षेत्रों के लिए कलस्टर के हिसाब से प्रसव कराने और ले जाने के लिए लगभग 10 से 12 ममता वाहन चलते है। पिछले पांच माह से इन सभी का भाड़े का पैसा जिला से भुगतान नही किया गया है। जबकि सभी ममता वाहन मालिक द्वारा बकाया भुगतान को लेकर कई बार जिला से सम्पर्क किया जा चुका। अक्टूबर माह के अंत तक भुगतान नही होने से सभी ममता वाहन चालक अपनी अपनी वाहन को चलना बंद करने की बात कहते हुए जल्द से जल्द भाड़े का भुगतान करने की मांग कि है । वही वाहन मालिक ने बताया कि डीजल भी काफी महंगा हो गया है। वाहन चलाने के लिए लोगों से पैसा कर्ज लेकर चलाना पड़ रहा है।