Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

रैयतों को मुआवजा भुगतान हेतु कागजात जमा करने को लेकर अनुमंडल सभागार में शिविर का आयोजन

रैयतों को मुआवजा भुगतान हेतु कागजात जमा करने को लेकर अनुमंडल सभागार में शिविर का आयोजन

 

कैसे जमा होगा कागजात, जब महुआडांड़ अंचल में कट ही नही रहा जमीन की रशीद।

 

लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार गैर विवादित भूमि के रैयतों को 27 अक्टूबर आज बुधवार को महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय सभागार में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक विशेष शिविर आयोजित कर मुआवजा भुगतान हेतु आवश्यक कागजात जमा लिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने बताया कि लोध फॉल तक सड़क चौड़ीकरण मेराम-अम्बोऑटोली-चंपा-छतीसगढ़ सीमा तक बने पथ निर्माण में अर्जित भूमि के रैयतों को भुगतान हेतु खतियान, रसीद, आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, बैंक पासबुक, शपथ पत्र, वंशावली प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो एवं नोटिस की मूल प्रति के साथ शिविर में उपस्थित होना है। इन सभी कागजात की छाया प्रति मुआवजा भुगतान हेतु जमा लिया गया। सभी नोटिस प्राप्त रैयत शिविर में उपस्थित होकर अपना कागजात जरूर जमा कर दे । जिससे उन्हें ससमय मुआवजा भुगतान कराया जा सके।

 

महुआडांड़ अंचल में रशीद ही नहीं कट रहा है।रैयत मुआवजा के लिए कैसे कागजात जमा करेंगे, पुराना से नया ( सीएस टू आरएस) रशीद कटना पिछले 3 से 4 महीना से बंद है। रैयत बैजनाथ प्रसाद, नेलशन तिर्की, दमयानुस तिर्की, फैकलिन टोप्पो का कहना है कि विभाग हाल सर्वे के रशीद से मुआवजा दे रही है। हम लगभग 40 रैयत है। जिनका हाल सर्वे रसीद नहीं कटा है।ऐसे मे हमे मुआवजा कैसे मिलेगा।पुराना रशीद तो है, लेकिन उसे जमा नही लिया जा रहा है,क्या जमा करे, कागजात ही पूर्ण नही है।

 

इस संबंध महुआडांड़ हल्का कर्मचारी दयालू केरकेट्टा ने बताया कि साईड एकदम स्लो एवं बन्द है,ये सिर्फ महुआडांड़ ही नही लातेहार जिला भर का मामला है।इसी कारण रशीद नही कट रहा है।

 

Related Post