पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसड़ा पंचायत के हैसड़ा गांव सामने nh20 सड़क में कुछ दिनों से हो रही सड़क दुर्घटना के कारण गांव के लोग काफी भयभीत है आज हैसड़ा के पंचायत समिति एवं ग्रामवासी उपस्थित होकर पुजारी द्वारा मां काली का पूजा किया गया वही पुजारी द्वारा विधिवत रूप से मां काली की पूजा करते हुए होम यज्ञ के साथ इस क्षेत्र को शांति किया गया वही ग्रामीण कार्तिक दास ने कहा की लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से दो तीन लोगों का मृत्यु हो जाने से पूरा ग्रामवासी भयभीत है पूरा गांव के लोग एवं हैसड़ा पंचायत समिति द्वारा आज मां काली का पूजा विधिवत रूप से किया गया जैसे कि इस क्षेत्रों में शांति हो एवं प्रशासन से यह निवेदन किया गया की गांव के सामने सड़क पर दो बंपर अगर दिया जाए तो सड़क पर आने जाने वाला गाड़ी कम गति से चलेगा क्योंकि सड़क किनारे एक स्कूल भी है जिसमें 1000 से 1200 बच्चे पढ़ते हैं मौके पर अब रंजन प्रधान सुबोध सरदार सामोल प्रधान कार्तिक दास विष्णु कुमार आदि उपस्थित रहे