*पिपरवार के जराटोंगरी मे एक युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या*
पिपरवार। पिपरवार थाना क्षेत्र के जरा टोंगरी कुटकी के पास एक युवक कि अज्ञात लोगो ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान जरा टोंगरी निवासी 30 वर्षीय मुनेश्वर कुमार गंझू उर्फ मलिंगा पिता स्वर्गीय कोलेश्वर गंझू के रूप में की गई। घटना सोमवार की रात लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। रात्रि 8 बजे के करीब आस-पास के लोगों के द्वारा गांव के जतरा स्थल के पास किसी के मारने पीटने की आवाज आई। आवाज सुन कर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो मुनेश्वर गंझू उर्फ मलिंगा खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जब तक लोग उसे कही ले जाते या कुछ पूछ पाते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।परिजनों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना पिपरवार पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार सशस्त्र बल के जवानो के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस संबंध मे पिपरवार थाना प्रभारी गोविदं कुमार ने बताया कि आपसी विवाद मे युवक की हत्या की बात सामने आ रही है। यह हत्या किसके द्वारा की गई है इसकी जांच की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद गांव मे दहशत का माहौल बना हुआ है।