चंदवा में भूमि अधिग्रहण और भवनों का मूल्यांकन का हुआ विरोध, बंद रही दुकानें
पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बाहर-बाहर हुआ मूल्यांकन कार्य
चंदवा में भूमि अधिग्रहण और भवनों का मूल्यांकन का हुआ विरोध, बंद रही दुकानें
टोरी रेलवे क्रासिंग 12 ए/टी पर सड़क व रेल मार्ग में क्रासिंग के कारण आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया और प्रस्तावित आरओबी से प्रभावित होने वाले रैयतों के भवनों का मूल्यांकन के विरोध स्वरूप चंदवा शहरी इलाके में प्रभावित क्षेत्रो में दुकानें बद रही।
रैयतों ने कहा कि जब तक मामला न्यायालय में लंबित है तबतक मापी और मूल्यांकन का कोई औचित्य नहीं है।
चंदवा में भूमि अधिग्रहण और भवनों का मूल्यांकन का हुआ विरोध, बंद रही दुकानें
इधर मूल्यांकन करने टीम में शामिल एनएच के एसडीओ दीपक भगत, जेई राकेश सुमन, भवन निर्माण के जेई नसीर, अमीन अजय विश्वकर्मा, मो साबिर, कानूनगो उमेश्वर यादव के अलावा चंदवा अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह, सीआई रमेश रविदास, संदीप कुमार और अन्य की टीम द्वारा पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मूल्यांकन कार्य किया गया।
उनका कहना था कि वो सिर्फ उच्च प्रशासनिक निर्देश का अनुपालन कर रहे है। हलांकि मूल्यांकन कार्य के दौरान किसी रैयत द्वारा किसी तरह की अभिरूचि नहीं दिखाए जाने के कारण टीम ने बाहर-बाहर ही मूल्यांकन कार्य किया।
चंदवा में भूमि अधिग्रहण और भवनों का मूल्यांकन का हुआ विरोध, बंद रही दुकानें
पुलिस प्रशासन रही मुश्तैद
प्रस्तावित आरओबी निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए भूमि के मूल्यांकन में किसी तरह के संभावित विरोध से निपटने को लेकर पुलिस प्रशासन मुश्तैद रही।
चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, जेबी तिर्की समेत अन्य सुरक्षा बलों के साथ मूल्यांकन कार्य के दौरान मौजूद रहे।