महुआड़ाडं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 108 ऐबुलेंस वाहन की सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल रही। पिछले 20 दिनों से एम्बुलेंस खराब हो कर अस्पताल परिसर बेकार पड़ा हुआ है। अभी हाल के दिनों में चम्पा घाटी में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो गये थे। जिससे घायलों को इलाज के लिए 108 ऐबुलेंस सुविधा नहीं मिल पायी थी। वही महुआडांड़ में एक मात्र संसाद और विधायक मद से उपलब्ध कराया गया ऐबुलेंस अस्पताल में है। एंबुलेंस खराब रहने के कारण प्रखंड वासियों को सुविधा देना मुश्किल हो रहा है । इस संबंध में 108 ऐबुलेंस वाहन के चालक ने बताया कि कई बार विभाग को वाहन खराब होने की रिपोर्ट दिया गया लेकिन आज तक इस नहीं बनाया गया है ।