Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

ओरसा पंचायत से ग्राम चिकनी कोना जाने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर, पीसीसी रोड बनवाने की मांग।

महुआडांड़ प्रखण्ड के ओरसा पंचायत के ग्राग चिकनी कोना में जाने वाले एकमात्र सड़क जिसकी स्थित काफी जर्जर हो चुकी है। जहां ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ओरसा से ग्राम चिकनी कोना की दुरी लगभग 7 किलोमीटर है।चिकनी कोना के वार्ड सदस्य राजू तिर्की का कहना है कि जब ग्राम सभा या कार्यों के लिए ओरसा जाना पड़ता है तो ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है। सड़क बनवाने की बात हम लोगों द्वारा 5 सालों से ग्राम सभा में रखते हैं और रजिस्टर में चढ़ाते हैं परन्तु कागज तक ही सिमट कर रह जाता है।आज तक बन नहीं पाया है। जिसके कारण गांव के लोगों को आने जाने में बहुत ही दिक्कत हो रही है साथ ही बाहर से आने वाले लोग भी इस गांव में आने से हिचकिचाते हैं। अगर यह सड़क बन जाती तो हम लोगों को आने जाने में आसानी हो जाती दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता। प्रखंड प्रशासन से हमारी मांग है हम सभी ग्रामिण अपील करते है की सड़क की स्थिति को देखते हुए यहां पर पीसीसी पथ का निर्माण कराया जाए।

Related Post