आज ,शास्त्री नगर कदमा के सरकार परिवार में,कोजागोरी लक्ष्मी पूजा का 46 बा वर्ष.इस भीषण महामारी के संकट के बीच,कोरोना से संबंधित सभी सावधानियों को बरतते हुए एवं श्री श्री माता लक्ष्मी के समीप कोरोना मुक्त देश के प्रार्थना के साथ पूरे विधि विधान के अनुसार पूजा संपन्न.परिवार के सभी सदस्यों ने जहां सुबह से ही उपवास रखते हुए सभी के लिए मंगल कामना एवं देश का सर्वांगीण विकास के लिए प्रार्थना करते हुए मां के समक्ष पुष्पांजलि देते हुए प्रार्थना किए.श्री श्री माता लक्ष्मी को नियमानुसार कई तरह के फलों के साथ,अन्न भोग निवेदन किया गया.पूजा का विधिवत शुरुआत श्री श्री सत्यनारायण पूजा से आरंभ हुआ जो माता लक्ष्मी जी के पूजन के साथ समाप्त हुआ.लगातार 26 वर्षों से श्रीमान अनिल चक्रवर्ती( पुजारी ) के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा संपन्न कराया गया.परिवार के कई सदस्य जिसमें अंजलि सरकार,आरती सरकार,नीला सरकार,रमा सरकार,गार्गी सरकार,प्रीति सरकार,रत्ना प्रिया सरकार,स्नेहा सरकार के सहयोग से पूरे विधि विधान के साथ पूजा में सहयोग प्रदान किया गया.