जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर महुआडांड़ के जामिया नुरिया ज्याउल इस्लाम मस्जिद में तकरीर एवं नाथ का ईनामी मुकाबला का आयोजन किया गया। जिसमें मस्जिद में पढ़ने वाले बच्च व मोकामी बच्चे एवं बच्चियों ने भाग लिया। जहां बच्चे बच्चियों के द्वारा एक से बढ़कर एक नात व तकरीर हज़रत मोहम्मद के शान में पढ़ी गई। तकरीर में प्रथम स्थान में मोहम्मद तौफिक रजा दुसरे स्थान पर मोहम्मद नजमुल हसन तीसरे स्थान पर मोहम्मद अमजद रज़ा, वहीं नात शरीफ में प्रथम स्थान पर मोहम्मद अमीनुल रहमान, दुसरे स्थान पर मोहम्मद अर्श रज़ा, तीसरे स्थान पर मोहम्मद अफरोज आलम का नाम शामिल है। वही बच्चियों में तकरीर में आरजु प्रवीण, दुसरे स्थान पर नुरेआयसा रही वही नात शरीफ में प्रथम स्थान पर कशक नाज दुसरे स्थान पर आफिया प्रवीण तीसरे स्थान पर रिफअत अंजुम आई है। प्रतियोगिता में प्रथम दुसरे तीसरे स्थान पर आने वाले समेत सभी प्रतिभागियों को संतावना पुरस्कार दिया गया।सभी को जामिया नूरिया जियाउल इस्लाम के सदर इरशाद आलम सिक्रेट्री इमरान खान, जब्बार अंसारी हयुम अंसारी आजाद अहमद समेत अन्य लोगों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर कारी तजम्मुल हसन फैजी, हाफिज मकबुल अहमद, मौलाना हकीमुल अहमद रिज्वी, हाफिज सद्दाम हुसैन सहजाद आलम, खुर्शीद आलम,जहूर अहमद सब्बान अंसारी, ज़ुबैर अहमद, समेत अन्य लोग मौजूद थे।