दिनांक 18 अक्टूबर 2021 मनिका प्रखंड मनिका विधानसभा में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल के जनाधार झारखंड में खत्म कहकर बयान देना उनका उम्र के हिसाब से मानसिक दिवालियापन या नौकरशाह दिमाग अभी भी बना हुआ है राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में हेमंत सरकार के साथ शामिल है और गठबंधन का एक हिस्सा है इस तरह का बयान एक जवाबदेही व्यक्ति को गठबंधन में गांठ पड़ने जैसा साबित होता है मैं रामप्रवेश यादव राष्ट्रीय जनता दल के लातेहार जिला अध्यक्ष , एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, सचिव मोहर सिंह यादव , महासचिव अजय चंद्रवंशी , एवं सचिव अजय कुमार चौधरी , रंजीत यादव , मनोज यादव, राज नारायण गिरी, व्यास यादव एवं तमाम लातेहार जिला राष्ट्रीय जनता दल के नेता कार्यकर्ता इस बयान का घोर निंदा करती है साथ ही कांग्रेस नेतृत्व से यह मांग करती है कि ऐसे नौकरशाह मानसिकता के लोग को सरकार या जवाबदेही पद से पद मुक्त किया जाए
राष्ट्रीय जनता दल
वित्त मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल के जनाधार झारखंड में खत्म कहकर बयान देना उनका उम्र के हिसाब से मानसिक दिवालियापन या नौकरशाह दिमाग अभी भी बना हुआ है रामप्रवेश यादव
