Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

प्रखंड सह अंचल कार्यालय महुआडांड़ में जल सहिया का मासिक बैठक का हुआ आयोजन।

प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार मे जल सहियाओ की मासिक बैठक प्रखंड समन्वय गंगा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में ई श्रमिक कार्ड योजना को लेकर पंचायत स्तर पर 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक होने वाले ग्राम सभा की बैठक पर चर्चा किया गया। इसका लाभ अधिकाधिक लोगों को मिले इस पर विचार विमर्श किया गया।इस संबंध मे प्रखण्ड समन्वय गंगा प्रसाद ने बताया कि जिसमे वैसे सभी व्यक्ति जो आयकर दाता नही है.उनका पंजीयन ई श्रमिक रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल मे इंद्रज करते हुए श्रम कार्ड निर्गत किया जाना है. मौके पर पूनम निरू गिद्ध, विश्वासी मिंज, बेरोनिका किण्डो, सुसिला एक्का, शशि तिग्गा, सबाना समेत अन्य जल सहिया मौजूद थे।

Related Post