Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

हिंदूवादी संगठन पर कठोर कार्रवाई हो यदि बाबर खान के साथ कोई अप्रिय घटना घटी तो जिला प्रशासन होगा ज़िमेदार,अफताब खान

आज दिनांक 16,10,21 को शास्त्री नगर कदमा इमाम बड़ा मैदान में एक अपात बैठक समाज सेवक झारखण्ड एकता मोर्चा के नेता अफताब खान की अध्यक्षता में हुई

जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बाबर खान और विशेष अतिथि के तौर पर,मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद समद,सरफराज हुसैन,अमीर अली,अयूब खान,अब्दुल बारी अंसारी,मिर्जा बेग,मोहम्मद निजामुद्दीन,गुरमीत सिंह गिल, रणधीर सिंह, मनोज कुमार,शेख अहमद, उपस्थित हुए

अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री आफताब खान ने कहा कि

काशीडी दुर्गा पूजा प्रकरण विवाद के क्रम में भाजपा नेता अभय सिंह ने मस्जिद के प्रति जो विवादित बयान दिया है इससे मुस्लिम समाज काफी दुखी ही नहीं नाराज है जिस प्रकार आए दिन इस्लाम धर्म और मुस्लिम युवकों के प्रति गैर मुस्लिम विरोधी कट्टरपंथियों द्वारा टारगेट किया जा रहा है इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है और ऐसे चरित्र और मानसिकता के लोगों पर जिला प्रशासन कठोर कानूनी कार्यवाही करे ता के कोई भी व्यक्ति किसी भी समुदाय के धर्म और उसके धर्मस्थल के बारे ना बोले अफताब खान ने कहा बाबर खान हमेशा फर्जी हिंदूवादी संगठनों के विवादित बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हैं और बाबर खान के प्रति जो सोशल मीडिया में अनाप-शनाप और बुरे परिणाम की धमकी दी जा रही है यह काफी गंभीर मामला है इसे जिला प्रशासन और झारखंड सरकार गंभीरता से ले क्यों कि यह देखा गया है कि अल्पसंख्यक का कोई नेता अपने समाज और धर्म के प्रति मजबूती से बात को रखता है तो उसके विरुद्ध एक बुरी ताकतें लग जाती हैं वैसे ताकतों को चिन्हित कर जिला प्रशासन

यदि बाबर खान पर एक खरोच भी आती है तो निश्चित रूप से इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और फर्जी हिंदूवादी संगठनों की होगी मुस्लिम समाज बाबर खान के साथ हर वक्त खड़ा है यदि कोई भी अप्रिये घटना बाबर खान के साथ घटी तो निश्चित रूप से विधि व्यवस्था की स्थिति बिगड़ेगी इसलिए समय रहते जिला प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो सोशल मीडिया में केवल आई एस और आई पी एस को नहीं बाबर खान को भी बुरे परिणाम की धमकी दे रहे हैं उन ताकतों को और वैसे आपराधिक चरित्र के लोगों को चिन्हित करें जिला प्रशासन और कठोर कार्रवाई करें

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बाबर खान ने कहा कि 13 अक्टूबर 2021 को उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के साथ भोग वितरण को लेकर काशीडी दुर्गा पूजा आयोजकों के साथ कोविड-19 के पालन को लेकर विवाद हुआ था और इस विवाद पर जानबूझकर अभय सिंह ने मस्जिद एंक्रोचमेंट की बात कही है कहा जमशेदपुर की मस्जिद इनकरेजमेंट में है मस्जिदे एंक्रोचमेंट हो रही है जिसे मैं गंभीरता से लिया क्यू कि ये निंदनीय और मनगढ़ंत बात है जिससे मेरी धार्मिक भावनाओं को और करोड़ों मुस्लिम समुदाय के भावनाओं को ठेस पहुंचा है इस प्रकार की घटना आए दिन घट रही है जिला प्रशासन को स्वतंत्र होकर खुद ऐसे धार्मिक मुद्दे पर टिप्पणी करने वाले को चिन्हित कर प्रशासन को कार्रवाई करने की आवश्यकता है ता के कोई और हिमत ना करे किसी समुदाय के विरोध बोलने की बाबर खान ने कहा आज जरूरत है ऐसे कट्टरपंथी जो अपने आपको हिंदू वादी कहकर जमशेदपुर शहर के माहौल को खराब कर रहे हैं कुछ असामाजिक हिंदू है जिन्हें सामाजिक हिंदुओं का समर्थन नहीं है उन पर अंकुश लगाने की यदि समय रहते ऐसी ताकतों पर अंकुश नहीं लगाई गई तो निश्चित रूप से शांत जमशेदपुर आशांत हो जाएगा तब बहुत देर हो जाएगी इस अवसर पर मोहम्मद नौशाद एवं आमिर अली ने कहा के उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम नगर पुलिस अधीक्षक को जिस तरह टारगेट बनाकर हिंदूवादी संगठनों ने अपना आपा खोया है जो अधिकारी झारखंड सरकार की गाइडलाइन का पालन कर रहे थे उनके साथ जो व्यवहार किया गया है यह निंदनीय नहीं पूर्वी सिंहभूम जिला के साथ यह पहली घटना है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है

मौके पर मोहम्मद समद अंसारी और सरफराज हुसैन ने कहा कि निश्चित रूप से यदि जिला प्रशासन ऐसे लोग जो प्रशासन को ललकार रहे हैं उन पर भी कार्रवाई करने की आवश्यकता है ता के आई एस,आईपीएस एवं पुलिस अधिकारियों की गरिमा बची रहे अन्यथा हर कोई उंगली आंख दिखाकर गैर जिम्मेदाराना नोकझोंक करेगा और इसका एक चलन शुरू हो जाएगा इस पर रोक की जरूरत है इस मौके पर अन्य कई लोगों ने अपने विचारों को रखा और मस्जिद पर की गई टिप्पणी का कड़ा विरोध किया और उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया यदि कोई व्यक्ति इस्लाम धर्म के प्रति बोलो तो संविधानिक रूप से जवाब दिया जायेगा

और एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री हाफिजुर हसन अंसारी से मिलकर सारी घटना से अवगत कराएगा

इस मौके पर मुख्य रूप से

इमाम मोहम्मद इरफान फारुकी मस्जिद,अली अहमद,अशरफ अली,मुमताज अहमद, मोहम्मद सोनू,खुर्शीद ,औरंगजेब,शानू रहमान,मोहम्मद, शेख अहमद जावेद,पप्पू,पिंटू,

काके सरदार,मोहम्मद नौशाद,मोहम्मद समद अंसारी, एम डी मुस्ताक,अमीर अली अंसारी, शोएब खान,रिंकी सिंह,अशर्फी लाल,गुरमीत सिंह गिल, रणधीर सिंह, मोहम्मद निजाम, रहमतुल्ला,मोहम्मद राजू,अब्दुल बारी अंसारी, शेख आरिफ, मोहम्मद मोनीउल,अयूब खान फैयाज खान, शरीफ खान, मोहम्मद मिर्जा,महमूद अली, आदि कई लोग उपस्थित होकर अपने विचारों को रखा अंत में धन्यवाद फैयाज खान ने किया संचालन अब्दुल बारी अंसारी ने किया

 

Related Post