Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

झारखंड एकता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान में उपायुक्त महोदय के साथ जो बदतमीजी अभय सिंह ने की है वह निंदनीय

झारखंड एकता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान ने कहा की उपायुक्त महोदय के साथ जो बदतमीजी अभय सिंह ने की है वह निंदनीय है उपायुक्त महोदय और हेमंत सरकार इसे संज्ञान में ले अभय सिंह ने मस्जिद को इनकरेजमेंट करार दिया है सिर्फ  मस्जिद एक ऐसी जगह होती है जहां लीगल जमीन पर ही बनाई जाती अगर अभय सिंह को पता है के जमशेदपुर में कोई भी ऐसी मस्जिद है जो एंक्रोचमेंट करके बनाई गई है उसे हो साबित करें नहीं तो झारखंड एकता मोर्चा इस बात को लेकर राज्य सरकार श्री हेमंत जी से मिलकर लिखित शिकायत देंगे और आने वाले 72 घंटों के बाद मुकदमा दर्ज करने की पार्टी तैयारी करेगी

Related Post

You Missed