Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

महुआडांड़ मुख्य बाजार में लटक रहा बिजली की तार बन सकता है बड़ी दुर्घटना का कारण।

महुआडांड़ प्रखंड के शास्त्री चौक,हनुमान मंदिर चौक,थाना मोड़,पेट्रोल पंप, मेन रोड सहित कई जगहों पर बिजली के तार खुले आसमान में लटकी हुई लगी हुई है।जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।जबकि मेन रोड सहित शास्त्री चौक के आसपास केबल तार लगाना बिजली विभाग का काम था।वही कई बार ग्रामीणों द्वारा लटकते तार को दुरूस्त करने की मांग किया जा चुकि हैं। परंतु दस साल हो जाने के बाद भी आज तक बिजली तार दुरूस्त नहीं किया जा सका है। जिससे कभी भी बिजली के तार कट कर सड़क पर गिर सकते।बताते चलें कि 11 हजार तार का लाईन मेन रोड से गुजर कर जाती है। त्यौहार के मौसम में कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। वहीं भारी एवं उच्चे वाहन भी चपेट में आ सकते हैं।

Related Post