Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

महुआडांड़ महुआडांड़ वन प्रक्षेत्र के जंगल में देखा गया लकड़बग्घा नामक जंगली जानवर।

महुआडांड़ वन प्रक्षेत्र के जंगल में इन दिनों वनप्राणी देखा जा रहा है. जिसमें शनिवार को बेलवार पीएफ के जंगल में वन ट्रैकर प्रसाद यादव द्वारा जंगल सुरक्षा हेतु सर्च करने के क्रम मे लकड़बग्घा नामक जंगली जानवर को देखा गया.और प्रसाद यादव ने अपने मोबाइल कैमरे में उसकी तस्वीर और विडिओ कैद किया. वन ट्रैकर ने बताया कि यह लकड़बग्घा घनी आबादी के करीब आना चाहता है.गांव के लोग ने बताया कभी कभी यह चरते मवेशियों के झुंड में भी शामिल होना चाहता है. फिर चरवाहे के द्वारा इसे भगाया जाता है. इन दिनों ये बेलवार पीएफ के आस पास गांव मे चर्चा का विषय हो गया है.

Related Post