Sun. Sep 8th, 2024

दशहरा एवं नया खानी त्यौहार को लेकर महुआडांड थाना परिसर में किया गया शांति समिति की बैठक का आयोजन।

दुर्गा पूजा एवं नया खानी त्यौहार को लेकर बुधवार को महुआडांड थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने कोरोना गाइडलाइंस के मद्देनजर ही पूजा पंडाल बनाने का निर्देश पूजा समितियों को दिया। सरकार के निर्देशों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा पूजा स्थल पर भीड़-भाड़ नहीं लगे, पूजा संचालकों को ऐसी ठोस व्यवस्था करनी होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडाल में मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य है। बैठक में डीएसपी राजेश कुजूर ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस 24 घंटा तत्पर है। पूजा पंडाल के आसपास असामाजिक तत्व नजर आने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। हर पूजा पंडाल व उसके आसपास पुलिस की तैनाती की जाएगी। पूजा पंडाल के संचालक खुद भी पर्याप्त संख्या में कारगर वोलंटियर की व्यवस्था रखेंगे। उन्होंने पूजा समितियों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करते हुए पूजा आयोजित करने की अपील की।वही बैठक में उपस्थित बीडीओ अमरेगं ढागं और थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने सोशल मीडिया सहित WhatsApp गुप के संचालन में कड़ी नजर रखते हुए भ्रमक खबर चलाने वाले पर कारवाई करने की बात कही गई।बैठक में,मनीना कुजूर, इस्तेखार अहमद, मनोज जायसवाल,शम्भू प्रसाद,भानू प्रसाद, नेजामउद्दीन,आजाद अहमद हयूम अंसारी, फादर जोन,अनिल मनोहर, मोहन जयसवाल, भुनेश्वर सिंह,अभय मिंज,किसोर तिर्की, कृष्ण प्रसाद, प्रवेज अलोक, रोहित सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Post