आजादी की 75 वां अमृत महोत्सव एवंग विश्व मानसिक स्वास्थ सप्ताह के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा संचालित लिगेल ऐड क्लिनिक पोटका प्रखंड परिसर में हर माह की भांति मानसिक रोगिओं के लिए चिकत्स्या तथा विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बी टी एम कौशल झाँ उपस्थित थे उपस्थित अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर शिविर का आरम्भ किया गया।आज के इस कार्यक्रम में पी एल वी चयन कुमार मंडल अधिवक्त शोबोन ह हांसदा,डोबो चकिया,छाकू माझी,ललिता पुरान,विनोद,चाइना,पूजा,रुपाली,प्रदीप एवंग मदन के द्वारा नासा अन्मूलन पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।उपस्थित अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के संपन्न के उपरांत मानसिक रोगियों को जांचोपरांत दावा के साथ-साथ नास्ता पैकेड का वितरण भी किया गया।आज के इस शिविर में नये और पुराने मरीजों को दावा दी गई।शिविर के समाप्ति के बाद मौजूद अतिथियों के द्वारा हमारे लिगेल ऐड क्लिनिक के समीप पौधा लगाया गया इस शिविर में कोरोना काल में मानसिक रोगिओं को वेहतर सेवा देने के लिए डॉक्टर दीपक कुमार गिरी के द्वारा पोटका के पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चकिया,छाकू माझी एवंग ललिता पुरान उपहार दे कर सम्मानित किये।मौक़े पर बी टी एम कौशल झाँ,मनोरॉग विशेषज्ञय डॉक्टर दीपक कुमार गिरी,राजीव लोचन महतो (लाप्रोसी कॉन्सिलर)सानगिता कुमारी सैंडिल्या (तोबेकू कॉन्सिलर )पोटका सी एच सी प्रभारी ओर ताजिन कुल्लू मोजुद थे इस शिविर एवंग कार्यक्रम को सफल बनाने में पोटका के पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चकिया,छाकू माझी,ललिता पुरान,मदन बास्के,प्रदीप,रुपाली,पूजा,आदि का सराहनीय योगदान रहा।