रैयतों को मुआवजा भुगतान को लेकर 9 अक्टूबर को महुआडांड़ में लगेगा शिविर।
उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार सड़क चौड़ीकरण में अधिगृहित हुई गैर विवादित भूमि के रैयतों को 9 अक्टूबर को महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय सभागार में विशेष शिविर आयोजित कर मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने बताया कि लोध फॉल तक सड़क चौड़ीकरण एवं मेराम-अम्बोऑटोली-चंपा-छतीसगढ़ सीमा तक बने पथ निर्माण में अर्जित भूमि के रैयतों को भुगतान हेतु खतियान,रसीद,आधार कार्ड,वोटर आई कार्ड,बैंक पासबुक,शपथ पत्र,वंशावली प्रमाण पत्र,रंगीन फोटो एवं नोटिस की मूल प्रति के साथ शिविर में उपस्थित होना है,जिससे उन्हें मुआवजा की भुगतान कर