Sun. Sep 8th, 2024

आसन बनी पंचायत के तिलामुड़ा गांव की गुरुपद माझी के परिवार सरकारी सभी मूलभूत सुविधाओं से दूर है

पोटका प्रखंड स्थित आसनबनी पंचायत के तिलामुड़ा गाँव की अज़ादबस्ती टोले की है। गुरुपद माझी, पिता – स्व. राजेन माझी, पत्नी – सुलोचना माझी, इनके पाँच नाबालिग बच्चे – 1) टिया माझी – 12 वर्ष (दिव्यांग), 2) अजय माझी – 10 वर्ष, 3) रथो माझी – 08 वर्ष, 4) बबलू माझी – 06 वर्ष, 5) सोमबारी माझी – 04 वर्ष ( एक बच्चे छे माह का कोक में है ) भट्टा में काम करके परिवार पालने वाले उक्त माझी परिवार की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। इनके पास ना तो राशन कार्ड है और ना ही एक भी सदस्य का आधार कार्ड है और तो और पति पत्नी का वोटर कार्ड भी नहीं है। बच्चों की आधार कार्ड के अभाव में आज भी बंचित है शिक्षा से – विद्यालय में नहीं हो रही है नामांकन । आज के तारीख में भी यह परिवार सरकार की सभी सुविधाओं से बंचित है । हल ही के तेज बारिश में घर ध्वसने की कागर पर एवं काम के बिना परिवार के चूल्हा जलना बन्द होने की स्थिति की सुचना पाकर पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल पंहुचे उनके घर तिरपाल और खाद्यन्न के लिये किये कुछ आर्थिक सहयोग – बोले सरकारी सुविधा दिलवाने में करेंगे प्रयाश। – विगत दिनों इसी अनुन्नत बस्ती की स्थिति के बारे में जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा उपायुक्त सूरज कुमार को लिखित रूप से दिया गया है, तथा यँहा पर निवास करने वाले ऐसे सभी परिवारों को सरकार से मिलने वाली हर मुलभुत सुबिधाओं को उपलब्ध करवाने की अनुरोध किया गया है। आज श्री मंडल के साथ समाजसेवी मुनीराम बास्के, नमिता भकत आदि थे उपस्थित।

Related Post