Sat. Jul 27th, 2024

महुआडांड़ में अधिकारी समाजसेवी एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती।

दो अक्टूबर शनिवार को महुआडांड़ प्रखंड मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर अनुमंडल सभागार, कांग्रेस कार्यालय, जेएमएम कार्यालय, भाजपा कार्यालय समेत अन्य समाजसेवी लोगों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन कर उन्हें याद किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरीन ने कहा गांधी जी के विचारों को अमल करना हीं सही मायने में उनको याद करना है. गांधी अहिंसा के पुजारी थे, आज के परिवेश में युवाओं को इसपर अमल करने की ज्यादा जरूरत है। वहीं अन्य राजनीतिक दलों एवं समाजसेवी के द्वारा भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए उनके द्वारा बताया गया रास्ते पर चलने की बात कही गई।

 

 

 

Related Post