*साईबर अपराधियों ने उड़ाए बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक सलमान अंसारी के खाते से 73000 रुपये*
*झारखंड* : एक तरफ जहां झारखंड पुलिस मुख्यालय लगातार प्रदेश में बढ़ रही साइबर फ्रॉड की घटनाओं की लगातार समीक्षा कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर साइबर फ्रॉड लगातार पुलिस को चुनौती देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला चान्हो थाना क्षेत्र का है. यहां शाखा टांगर बरांच बैंक ऑफ इंडिया से जालसाजों ने खाताधारी सलमान अंसारी के खाते से 29//09/2021को रात 11:50 बजे 73000 रुपये की निकासी कर ली .
छे बार में खाते से निकाले रुपये
बताया जा रहा है कि चान्हो थाना क्षेत्र के ग्राम लुंडरी निवासी सलमान अंसारी का खाता शाखा टांगर बैंक ऑफ इंडिया में है.
जब सलमान अंसारी सुबह सो के उठने बाद देखा की मोबाइल में पैसा निकासी का मैसेज आया हुआ था पैसा का निकासी चार बार पन्द्रह पन्द्रह हजार एक बार आठ हजार एक बार पांच हजार रुपए का निकासी ए टी एम के माध्यम से निकाल ली गई है
इसके बाद वे सलमान अंसारी बैंक गए जहां कर्मियों ने उन्हें बताया कि उनके खाते में रुपये नहीं हैं. बैंक कर्मियों ने बताया कि अपराधियों ने छे बार में सलमान के खाते से 73000 निकाल लिए हैं.
छानबीन में जुटी पुलिस
पीड़ित ने साईबर थाना रांची में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है
.