आज दिनांक 30/09/2021 किसको प्रखण्ड के निनी ग्राम में विगत तीन दिन से चल रहे फुटबॉल मैच के समापन समारोह एवम जितिया जतरा में मुख्य अतिथि के रूप में लोहरदगा जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुखैर भगत उपस्थित हुए।ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए मंच तक ले गए। तथा बुके और माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जतरा आदिवासियों की धरोहर है भाषा और संस्कृति से ही हमारी पहचान है। इसे हर हाल में बचाए रखना होगा। हमारी आने वाली नई पीढ़ी के लिए चुनौती है कि पश्चात संस्कृति का सामना करते हुए आदिवासियत भाषा और संस्कृति को आगे बढ़ाना है।
साथ ही तीन दिवसीय फुटबॉल मैच के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम जिससे सामाजिक सदभाव बढ़ता है और हम एक दूसरे के करीब आते हैं। खेल में अनुशासन जरूरी है तभी सफलता मिलेगी। श्री भगत ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस गठबंधन की सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण दे रही है। आप सभी उसका लाभ उठाएं। लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता आपकी कदम चूमेगी। इस अवसर पर किसको प्रखण्ड अध्यक्ष सामुल अंसारी, तनवीर गौहर, ग्राम प्रधान बासुदेव उरांव, सुखनाथ तिर्की, रामकुमार लकड़ा, जतरू उरांव, समीर उरांव, नसीम अंसारी, इसराफिल अंसारी आदि काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
किसको प्रखण्ड के निनी ग्राम में विगत तीन दिन से चल रहे फुटबॉल मैच के समापन समारोह एवम जितिया जतरा में मुख्य अतिथि के रूप में लोहरदगा जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुखैर भगत उपस्थित हुए।
