Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

महुआडांड के संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के प्रचार्य फादर दिलीप पहुंचे विधालय, किया गया जोरदार स्वागत।

  1. महुआडांड के संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के प्रचार्य फादर दिलीप एक्का का गुरूवार को विधालय परिवार की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. वही महुआडांड डीएसपी राजेश कुजूर व सेवानिवृत्त बीएसएफ कंमाडेट, सत्यप्रकाश फादर दिलिप के महुआडांड स्थित रहनवास पर जाकर स्वागत किया और हाल चाल जाना.ज्ञात हो कि फादर को अप्रैल महीने में कोरोना बीमारी होने पर गंभीर हालत में रांची के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए लिया गया था.जहां उन्हे दोबारा कोरोना होने से गंभीर अवस्था में आईसीईओ में रखकर इलाज किया गया था. इस संबंध में फादर दिलीप ने बताया लोगों की प्रार्थना और ईश्वर की कृपा से इस बीमारी से जंग जीत कर वापस आया हूं।

Related Post