Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

धनबाद ब्रेंकिंग:तेज आवाज के साथ केन्दुआ राजपूत बस्ती में हुआ भू धसान, जमीनदोज होने से बची महिला

*धनबाद ब्रेंकिंग:तेज आवाज के साथ केन्दुआ राजपूत बस्ती में हुआ भू धसान, जमीनदोज होने से बची महिला*

धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के अग्नि प्रभवित राजपूत बस्ती में आज तड़के साढ़े तीन बजे तेज आवाज के साथ भू धसान हुआ।जिसकी चपेट में बस्ती ने रह रही आशा देवी आ गई। जमीदोज होती जा रही माँ की चीख पुकार सुन उनके पुत्र आनंद सिंह ने बिना समय गवाये भू धसान से बने गोफ में कूद गया ओर जमीदोज हो रही माँ को बचाने का प्रयास करने लगा तभी स्थानीय लोग भी आवाज सुनकर घटनास्थल पहुँचकर माँ बेटों को गोफ से बाहर निकाला।और स्थानीय थाना केन्दुआडीह को सूचना दिया।सूचना मिलते ही केन्दुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर घायल माँ बेटे को इलाज के लिए धनबाद सेंट्रल अस्पताल में भर्ती करवाया।लगातार बारिश के कारण राजपूत बस्ती के कई जगहों पर छोटी-छोटी गोफ़ हो गई है कई लोगों के घरों में दरार पड़ गई है।स्थानीय लोगों ने बताया की राजपूत बस्ती में भू धसान जैसी घटना कई बार घट चुकी है मगर सरकार इस पर कोई पहल नही करती है।कुछ दिन पूर्व पीएमओ की टीम भी अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया मगर राजपूत बस्ती का हाल जानना उचित नही समझा।आपको बतादें की इस तरह की घटना आए दिन इस क्षेत्र में होती रहती है।कुछ दिन पूर्व ही केंदुआदिह के गंसाडीह में एक युवक जमीदोंज हुआ था जिसके बाद घायल युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Related Post