प्रखंड के पंचायत अक्सी के ग्राम चेतमा में बिजली चार महिने से नही है. बिजली बहाल करने को लेकर बिजली विभाग के जेई और एसडीओ को गांव के ग्रामीणों द्वारा कई बार आवेदन दिया गया है. मगर कोई सुनवाई नही होने से ग्रामीण गुस्से में हैं. चेतमा गांव के ग्रामीण नसीम अंसारी ने बताया कि ग्राम चेतमा मे 122 घर है, गांव मे कोरवा जनजाति, विरिजिया जनजाति, उरांव जनजाति और अन्य समाज के भी लोग निवास करते है. जहां सभी घर बिजली कनेक्शनधारी है.चेतमा ग्राम को गारू फीडर से बिजली आपूर्ति किया जाता है.जबकि हमलोगो को महुआडांड़ सब स्टेशन से जोड़ा जाना था. पूर्व मे बिजली की आपूर्ति सही ढंग से होती थी.जेवियर लकड़ा ने कहा बिजली नही होने से बच्चो को पढ़ाई करने मे दिक्कत हो रही है, बरसात के कारण बादल रहने से सोलर प्लेट भी बैट्री चार्ज नही कर पा रहा है. गांव के लोगो को मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए सोचना पड़ता है. जबकि बच्चो की ऑनलाइन पढ़ाई भी मोबाइल से हो रही है. अक्सी पंचायत की मुखिया बृजिनिया कुजूर ने कहा कि बिजली बिजली विभाग के एसडीओ जल्दी फोन नहीं उठाते है. अगर बात हो भी जाती है.तो सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.चेतमा गांव मे बिजली बहाल कराने को लेकर लातेहार उपायुक्त महोदय को भी आवेदन दिया गया है. शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. अगर जल्द बिजली बहाल नही किया जाता है तो धरना देने के लिए बाध्य होंगे।