Breaking
Fri. Aug 1st, 2025

नेतरहाट : युवती से छेड़छाड़ करने घर आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, मामला दर्ज

नेतरहाट : युवती से छेड़छाड़ करने घर आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, मामला दर्ज

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

लातेहार : महुआडांड़ प्रखंड के नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़बुढनी गांव में एक लड़की से छेड़खानी के मकसद से उसके घर आये युवक को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच ग्रामीणों की चंगुल से निकल कर वह भाग निकला।

गढ़बुढनी निवासी अनिल कुजूर की बेटी अनुजा कुजूर ने नेतरहाट थाना में मंगलवार को एक आवेदन देकर महुआडांड़ निवासी सैफ अली नामक युवक पर 10 सितम्बर शुक्रवार की रात को गढ़बुढनी गांव आकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

इस संबंध में लड़की का कहना है कि मैं जुगनू मोबाइल में रिचार्ज कराने गई थी जहां से सैफ अली मेरा नंबर लेकर मुझे हमेशा फोन कर परेशान करता था। वह प्रेम जाल में फंसाकर मेरा यौन शोषण करना चाहता था। इसी दौरान 10 सितम्बर की रात वह मेरे घर आया और मेरे साथ छेड़छाड़ की।

वहीं इस मामले से जुड़ा एक विडियो वायरल हुआ है। जिसमें गांव के लोग क़ानून को हाथ में लेकर उसकी पिटाई कर रहे हैं। वायरल वीडियो में लड़के को बूरी तरह से पीटा गया है। वीडियो में लड़का कहता है कि वह लड़की के बुलाने पर उसके घर आया था।

इस संबंध में डीएसपी राजेश कुजूर ने बताया कि युवती की ओर से मामला दर्ज कराया गया है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Post