Sun. Sep 8th, 2024

भीम आर्मी ने शोषण के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च धनबाद

*भीम आर्मी ने शोषण के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च*

*धनबाद :* मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक में भीम आर्मी भारत एकता मिशन धनबाद द्वारा झारखंड राज्य में बढ़ते महिलाओं का बलात्कार, एससी एसटी एक्ट पर कोई कार्यवाही नहीं होना ,जमीन हड़पना, शिक्षा में लापरवाही, सफाई कर्मियों के शोषण के विरुद्ध झारखंड सरकार के खिलाफ प्रतिवाद मार्च रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक निकाला गया इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित हुए इस बीच भीम आर्मी धनबाद जिलाध्यक्ष लोकेश रवि ने कहा कि धनबाद जिला की पुलिस व्यवस्था एकदम लचर है आए दिन हत्या ,बलात्कार, मारपीट, चोरी ,गुंडागर्दी बढ़ रही है जो पिछले सरकार में बहुजनों का हालात था वैसे ही हालत अभी भी बनी हुई है जल्द से जल्द पुलिस व्यवस्था को बहाल किया जाए समाज सेविका तारकेश्वरी देवी ने कहा कि झारखंड में महिलाओं का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार नहीं सुधरी तो संपूर्ण झारखंड में बड़ा विरोध होगा इस कार्यक्रम में मुकेश रविदास, खी रोधर दास, अजय राम ,नागेश्वर कुमार, जफर इमाम, रूपा देवी रीता देवी ,सूरज कुमार ,दीपक, वीरेंद्र ,मनोज ,योगेंद्र, रूबी कुमारी, देवेंद्र गौतम ,संजय, अमित कुमार, गंभीर दास, सिराज अंसारी ,गुड्डू धारी, किशोर हाड़ी ,विकास ,कृष्णा विनोद, संतोष, पिंकू, राम चंद्र रमेश, रवि कुमार, शशि कुमार योगेंद्र कुमार एवं अन्य सदस्य शामिल थे

Related Post