Sun. Sep 8th, 2024

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत महुआडांड़ के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बरदौनी में किया गया फुटबॉल मैच का आयोजन। लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देशानुसार

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत महुआडांड़ के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बरदौनी में किया गया फुटबॉल मैच का आयोजन।

संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट महुआडांड़
लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देशानुसार नेतरहाट पुलिस द्वारा शनिवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने,पुलिस एवं जनता की दुरी को कम करने,भटके हुए लोगो को मुख्य धारा में लाने तथा युवकों में छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारने के लिए अतिनक्सल प्रभावित ग्राम बरदौनी में शहीद सहायक अवर निरीक्षक सुकरा उरांव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट का उद्धघाटन एसडीपीओ राजेश कुजूर,नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे,बारेसांड थाना प्रभारी जावेद काशमी ने सयुंक्त रूप से फुटबॉल को किक कर किया।टूर्नामेंट में युवकों की दुरूप,छग्राही,बरदौनी एवं दौना की टीम ने भाग लिया।सभी प्रतिभागी टीम को पुलिस प्रशासन की ओर से खेलने हेतु फुटबॉल, बूट,जर्सी समेत आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी किया गया।टूर्नामेंट में अपने संबोधन में एसडीपीओ राजेश कुजूर ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में उग्रवाद विरोधी अभियान में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के संदर्भ में जानकारी बढाने,गाँवो में भटके हुए लोगो को मुख्यधारा में लाने तथा युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही

भटके हुए लोगो को मुख्य धारा में लाने के लिए यह आयोजन किया गया है।इसलिए कल तक जहाँ नक्सलियों की कदमो की आहट सुनाई देते थे आज वहाँ खेल के माध्यम से लोगो को सही और गलत का फर्क बतलाया जा रहा है साथ ही भविष्य में इस तरह के और टूर्नामेंट आयोजित करने का आश्वाशन भी दिया।मैच में उदघोषक का कार्य मुज्जफर आलम ने किया।वही इस मौके पर सार्जेंट मेजर संतोष कुमार,जिला पुलिस के जवान,दुरूप पंचायत मुखिया उषा खलखो,पूर्व जिप सदस्य इग्नेशिया गिद्ध एवं बड़ी संख्या में युवा एवं ग्रामीण मौजूद थे।

पेनाल्टी शूट आउट में हुआ विजेता का निर्णय

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित शहीद सहायक अवर निरीक्षक सुकरा उरांव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट में फाइनल मैच रोमांचक रहा जिसमे निर्धारित समय के अंदर दोनों टीम गोल करने में नाकाम रही जिसकी वजह से पेनल्टी शूट आउट से विजेता का चयन किया गया जिसमें बरदौनी की टीम ने छग्राही की टीम को 2 के मुकाबले 3 गोल से हरा दिया।विजेता टीम को एसडीपीओ राजेश कुजूर ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं उपविजेता टीम को थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया,साथ ही बेस्ट प्लयेर का अवार्ड विनय गिद्ध को सौंपा गया।

Related Post