लातेहार जिला के महुआडाड के परहाटोली पंचायत के मुखिया सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य महिला अभिनेत्री अनिता मिंज के द्वारा अपने पंचायत के ग्राम कुरोकला में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सोना सोबरन धोती/साड़ी/लुंगी वितरण योजना का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था उसी के तहत कार्यक्रम की शुरूआत किया गया वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के महिला अभिनेत्री अनिता मिंज ने बताया कि सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना की शुरूआत दोबारा झारखण्ड सरकार के द्वारा शुरू की गई। इस योजना के तहत् गरीब बीपीएल परिवारों को एक साड़ी और एक लूंगी अथवा धोती अनुदानित दर मात्र 10 रूपये में पीडीएस के दुकानों से साल में दो बार मिलेगी।इस योजना से राज्य में लगभग 57.10 लाख बीपीएल परिवारों को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।इस दौरान पी डी एस दुकानदार अनुप पाण्डेय के द्वारा 185 लाभुको के बीच धोती, साडी और लुंगी का वितरण किया गया! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लातेहार जिला उपाध्यक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा मो मुस्तकिम, वार्ड सदस्य जोन केरकेट्टा, बेरनादते खाखा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ज्योतिष समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

