महुआडांड प्रखंड में हो रही लगातार बारिश और वज्रपात से जान माल की काफी नुकसान हो रही है। इस क्रम में शनिवार को दोपहर के बाद आई भारी बारिश और वज्रपात से बोहटा स्थित ग्राम सेम्बरबुढ़नी निवासी बंसती देवी पति स्व जागेश्वर प्रसाद अपने खेत में मुंगफली निकाल रही थी।इसी क्रम में बारिश के साथ साथ वज्रपात हुआ और वह वज्रपात के चपेट में आकर घायल हो गई। जिसे वहाँ की आंगनबाड़ी सेविका पूनम देवी द्वारा महुआडा़ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लाया गया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अमित खलखो के द्वारा प्रथमिक उपचार किया गया। इस संबंध में डाक्टर अमित खलखो ने बताया कि इलाज कर दिया गया है अब वह ख़तरे से बाहर है।

