Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

LOVE MY INDIA: स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया वृचचारोपन

तिरुलडीह:-शुक्रवार को चांडिल मुरी रेल खंड के सुइसा रेलवे स्टेशन में मेमू ट्रैन में जागरूकता अभियान रेलवे ओसी के नेतृत्व में चलाया गया।वही सुइसा रेल थाना के रेलवे इन्स्पेक्टर रघुवर सिंह ने बताया कि जागरूकता अभियान के उपरांत वृचवहारोपन अभियान भी चलाया गया।जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार एवं इमारती वृछ भी लगाया गया।मौके पर

रेलवे इंस्पेक्टर रघुवर सिंह,एस आई एफ एस बोदरा,सहायक अवर निरीक्षक ओ पी यादव,कॉन्स्टेबल सोमनाथ,गुलकेश,महिला कांस्टेबल नंदिनी,नीलिमा सहीत अन्य स्टाफ मौजूद थे

Related Post