*जिन प्रस्तावों पर पहले रोक लगी, उन्हें पास कराने का दवाब बना रहे हैं नगर आयुक्त: मेयर*
रांची:- *मेयर डॉ आशा लकड़ा नगर आयुक्त मुकेश कुमार को पत्र लिखकर निगम के बोर्ड की बैठक होने में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया है. मेयर ने कहा कि पूर्व में बोर्ड व स्थायी समिति की बैठकों में जिन प्रस्तावों को लाने पर रोक लगाई गई थी, नगर आयुक्त उन प्रस्तावों को बोर्ड में लाने और उसे पारित करने का दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जन सुविधा के लिए फंड आवंटित करती है, तो फंड का सही इस्तेमाल होना चाहिए. नगर आयुक्त को पत्र लिखकर मेयर ने कहा है कि इन प्रस्तावों के संबंध में झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत महाधिवक्ता से मंतव्य ले कर जल्द उपलब्ध कराएं.*
इन प्रस्तावों पर मेयर ने उठाए सवाल
– *मेयर ने बोर्ड की पूर्व की बैठक में लाए गए कई प्रस्तावों पर आपत्ति जताई थी. इसमें कार्यवृत्त की संख्या 3 में पुराने विधानसभा के सामने से जगन्नाथपुर जाने वाली रोड पर नई विधानसभा तक एक करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से 300 पोल के साथ 60 वाट की एलइडी लाइट लगाने का प्रस्ताव हैं.*
– *कार्यवृत्त संख्या चार में रांची नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में वार्ड में एलईडी लाइट के पैनल को टाइमर से जोड़ने का प्रस्ताव है. मेयर का कहना है कि इसमें यह स्पष्ट किया जाए कि यह काम अनुबंध के माध्यम से चयनित एजेंसी से कराया जाएगा या फिर निविदा के जरिए एजेंसी का चयन किया जाएगा.*
– *कार्यवृत्त संख्या 5 में रांची नगर निगम के नियंत्रण के अधीन 5 पदों के संचालन का मामला है. मेयर ने इसमें नगर आयुक्त से पूछा है कि क्या किसी खास एजेंसी को फायदा पहुंचाने के लिए बिना टेंडर किए एजेंसी का चयन किया जा रहा है.*
– कार्यवृत्त संख्या 6, यानी वार्ड नंबर 27 में किशोर गंज स्थित रोड नंबर 3, 4, 5, 7, 8 और 9 और कैलाश नगर के राजा हातू में सड़क और नाली निर्माण से संबंधी योजना की घटनाओं तक स्वीकृति से संबंधित प्रस्ताव है. ऐसी ही घटनोत्तर स्वीकृति का प्रस्ताव वार्ड नंबर 27 और वार्ड नंबर 28 में भी है.
– कार्यवृत्त संख्या 8 झारखंड नगर पालिका जल कार्य जल भार एवं जल संयोजन नियमावली से संबंधित प्रस्ताव हैl

