महुआडांड प्रखंड में आये दिन बिजली की लचर व्यवस्था और आंख मिचौली से परेशान होकर ग्रामीण उग्र हो गए। जिसे लेकर महुआडांड के शास्त्री चौक में जिला परिषद सदस्य मनीना कुजूर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया जहाँ मंच का संचालन अजित पाल कुजूर एवं खाव्जामुद्दिन द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन में बिजली उपभोक्ताओं के साथ जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने एक सुर में कहा कि महुआडांड प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था और आंख मिचौली से सभी लोग परेशान है बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं पर केस पर केस कर जबरजस्ती परेशान कर लाईन काटने का काम किया जा रहा। वही ग्रामीणों ने बताया कि महुआडांड बाजार में आठ दिनों से बिजली सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है। वही ग्राम राज डण्डा, बोहटा,चटकपूर, हामी, ओरसापाठ, सहित दर्जनों गाँव में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही वही बिजली विभाग के जेई और लोकल मिस्री के द्वारा मनमाने ढंग अवैध पैसा वूसली करने का आरोप लगाते हुए बिजली आपूर्ति नहीं करने की और दिन भर लाईन काट कर रखने के खिलाफ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया है।