Sun. Sep 8th, 2024

पूर्व जिला पार्षद श्री करुणामय मंडल द्वारा यूसीआईएल ऊपर प्रबंधक के टी भट्टाचार्य को एक मांग पत्र दिया गया

पोटका  के नारवा मुख्य पथ के पिछली सीमाना से नारवा माइंस के पाथरचाकड़ी गेट तक की स्थिति वर्तमान बर्षात के समय में अत्यंत ही भयावह हो चुकी है। – जगह जगह में गड्ढे पानी एवं कीचड़ से भर कर सुबह शाम उक्त रास्ता से आवागमन करने वाले हजारों मजदूरों, राहगीरों को ना सिर्फ परेशानी का कारण वल्कि खतरों की घण्टी भी बनी हुई है। जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा बीते सरकार में विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री सब को उक्त रास्ते के बारे में लिखित दिया गया था इस सरकार में एक बार उपायुक्त के समक्ष तथा एक बार जिला योजना समिति की बैठक में उक्त रास्ता की समस्या रखी गई थी वावजूद अबतक समस्या की निदान ना देख कर जनता की उक्त बिकराल समस्या की तत्काल राहत के लिये जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा अपनी प्रतिनिधि के रूप में पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल को यू.सी.आई.एल.(नरवा पहाड़) प्रबंधन के समक्ष भेज कर अपने पत्रांक -712 दिनांक – 20/09/2021 के माध्यम से वस्तुस्थिति से अवगत करवाते हुये जनहित में उक्त रास्ता की तत्काल मरम्मती (मुरुमी करन) हेतु तीन दिन के लिये एक जे.सी.वी. तथा दो डम्पर उपलब्ध करवाने की अनुरोध कि गई है। पूर्व जिलापार्षद श्री मंडल द्वारा कल – अपर प्रवन्धक, यू.सी.आई.एल.(नरवा पहाड़) के टी.भट्टाचार्य से मुलाकात कर मांगपत्र दिया गया तथा त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया गया। श्री मंडल के साथ समाजसेवी तापस कुमार गोप भी उपस्थित थे।

Related Post