Sat. Jul 27th, 2024

हाथियों के हमले में मृत युवक के पिता को वन विभाग ने दी सहायता राशि

*हाथियों के हमले में मृत युवक के पिता को वन विभाग ने दी सहायता राशि*

चंदवा। बुधवार को वन विभाग के द्वारा बीते दिनों हाथियों के हमले में मृत अतीत टोप्पो के पिता को साठ हजार रूपये की सहायता राशि दी।विदित हो की 28 अगस्त की शाम में अतीक अपने दोस्त के साथ डुमारो पंचायत के मोची गांव फुटबॉल मैच देखने गया था जहाँ हाथियों के झुंड ने उसे घेर कर मौत के घाट उतार दिया।अतीक अपने घर का बड़ा बेटा था।उसकी मौत के बाद परिजन सदमे में है।घटना के बाद वन विभाग के तरफ से तत्काल परिजनों को चालीस हजार की सहायता राशि दी गई थी।बुधवार को अतीक के पिता नोबोर प्रभात टोप्पो को वन विभाग के कार्यालय में बुलाकर दूसरी किस्त के रूप में साठ हजार रूपये चेक के माध्यम से सहायता राशि दी गई।मौके पर मौजूद रेंजर राकेश कुमार ने कहा की अबतक मृतक के परिजन को एक लाख तक का मुआवजा दिया जा चूका है और बाकि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीन लाख तक की मुआवजा राशि और दी जाएगी।मौके पर चंदवा पूर्वी मुखिया पुष्पा देवी समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Post