*गारू के जिपस सदस्य के मंझले भाई की कोयल नदी बह जाने की आशंका, शव की तलाश जारी*
गारू (लातेहार): गारू प्रखंड के जिला परिषद के सदस्य सुखदेव उरांव के मंझले भाई नागदेव उरांव की कोयल नदी मे बह जाने का समाचार है.जिपस सदस्य श्री उरांव दो दिनों से नागदेव देव का शव के तलाश के लिए कोयल नदी का खाक छान रहे है.उरांव ने बताया कि नागदेव अपने ससुराल गुमला जिले अंतर्गत विशुनपुर प्रखंड के हरैया ससुराल गये थे शनिवार को गारू थाना क्षेत्र के रूद अपने गांव लौट रहे थे इस दौरान रूद के पास करचा डेगान के पास कोयल नदी पार करने के दौरान अत्यंत बाढ मे बह गए.सोमवार को सुचना मिलने के बाद उन्होंने लोगों से नदी मे शव की तलाश कराये रहे है मगर अब तक सफलता नही मिली है.उन्होने बताया कि तलाशी के दौरान दो अन्य शव भी दो अलग अलग जगहो पर नदी किनारे मिला मगर उसमे नागदेव का शव नही था.एक शव डोरम के पास एवं दुसरा बंदुआ के पास सीमा सीआरपीएफ पिकेट से सटे कोयल नदी मे देखा गया.

