Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

नौ बच्चियों की जान बचाने वाले शेरेगढ़ा के मुस्लिम युवकों की सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने की सराहना

*नौ बच्चियों की जान बचाने वाले शेरेगढ़ा के मुस्लिम युवकों की सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने की सराहना*

*घटना पर तत्परता दिखाने के लिए लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम और उपायुक्त महोदय अबु इमरान को दिया साधुवाद*

*विधायक बंधु तिर्की और उपायुक्त महोदय अबु इमरान की बातचीत के विडियो को गलत मंशा व साजिशन वायरल करने इसे तुल देने से लातेहार जिले वासियों में भारी नाराजगी*

*लातेहार। बालुमाथ मननडीह गांव में करम डाल विसर्जन करने के दौरान डुब रही दर्जनों बच्चियों को मुस्लिम युवकों द्वारा बचाने का मामला*

*इसमें सात बच्चियों को डुबने से मौत हो गई थी*

*चतरा लोकसभा छेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि बालुमाथ प्रखंड के बुकरू गांव के मननडीह टोला में दिनांक 18 सितंबर 2021 को करम डाल विसर्जन करने गयी थी महिलाएं और बच्चियां, इसमें सात बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गया, बताया जाता है कि यह घटना डुब रही 1 बच्ची को बचाने के लिए हुई, उसे बचाने में सभी *युवतियां डूबती चली गयी*,

*जानकारी मिलते ही शेरेगढ़ा के मुस्लिम युवक दौड़कर तलाब पहुंचे जहां सोलह युवतियां तलाब में डुबी हुई थी, इसमें सात की मौत हो गई, नौ युवतियों को मो0 राजु, मो0 इरफान, मो0 मतीम, मो0 अफजल, मो0 सदाम, मो0 समीम उर्फ सामा, मो0 अरसद उर्फ बड़का बाबु, मो0 गुड्डू, मो0 आबिद, एवं छोटु तुरी ने मिलकर अपनी जान जोखिम में डालकर उनकी जान बचाई, मुस्लिम युवकों ने नौ युवतियों को जान बचाकर इंसानियत धर्म का फर्ज निभाया साथ ही आपसी भाईचारे की मिसाल कायम किया है जो सराहनीय है*।

*घटना की जानकारी मिलते ही सभी वर्गों के चहेता उपायुक्त अबु इमरान ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया, जांच के आदेश दिए, उपायुक्त भागे भागे लातेहार सदर अस्पताल पहुंचे, विधायक बैद्यनाथ राम ने भी अस्पताल पहुंचे, परिवारों को दिक्कत न हो इसके लिए घंटों अस्पताल में रहे, तीन सदस्यीय चिकित्शकों की टीम का गठन कर युवतियों के शव का पोस्टमार्टम कराया*।
*एम्बुलेंस से शव बालुमाथ भेजवाया*

*दिनांक 19 सितंबर को उपायुक्त महोदय अबु इमरान और क्षेत्रीय विधायक बैद्यनाथ राम मननडीह टोला पहुंचे, शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा राशि से* *संबंधित चेक उपलब्ध कराया*,
*परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए*,
*विधायक और उपायुक्त की तत्परता की जिले में चहुंओर सराहना हो रही है*,
*लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के मार्गदर्शन में उपायुक्त महोदय अबु इमरान के द्वारा जिले में कई ऐसे जन कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं जिससे जिले के आमजन के चहेता बने हुए हैं उपायुक्त महोदय अबु इमरान*।

*विधायक बंधु तिर्की और उपायुक्त अबु इमरान के बीच बातचीत का विडियो गलत मंशा और साजिशन से वायरल करने से लातेहार जिले वासियों में भारी नाराजगी*

*उपायुक्त अबु इमरान के अच्छे कार्य से तथा जिले की विकास से एवं आम जनों में लोकप्रिय होने से स्वार्थी तत्वों और विरोधियों को हजम नहीं हो रहा इस लिए इनके पदस्थापना से ही इनके विरोधी उपायुक्त को बदनाम करने के लिए तरह तरह के साजिश और हथकंडे अपना रहे हैं, और एक अच्छे अधिकारी के पिछे पड़े हुए हैं*,
*सोंची समझी साजिश के तहत विधायक बंधु तिर्की और उपायुक्त अबु इमरान की बातचीत का विडियो गलत मंशा से वायरल करने से लातेहार जिले वासियों में भारी नाराजगी है*।

Related Post