Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

जर्जर पथ मे चलकर पहुंचे मननडीह गांव मृतक के परिजनों से मिलने मंत्री सत्यानंद भोक्ता बालूमाथ बुकारू

जर्जर पथ मे चलकर पहुंचे मननडीह गांव मृतक के परिजनों से मिलने मंत्री सत्यानंद भोक्ता*


अपने निजी फंड से मृतक के परिजनों को दिया आर्थिक मदद 10, 10 हजार का बंद लिफाफे*

**संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ**

लातेहार :– राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता एक दिवसीय दौरे पर लातेहार पहुंचे। जहां माननीय मंत्री ने बालूमाथ प्रखंड के शेरेगड़ा पंचायत में करम डाली के विसर्जन के दौरान 7 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी आज उनके परिजनों से मिलकर माननीय मंत्री ने शोक सवेंदना व्यक्त की एवं आर्थिक सहयोग भी किया।माननीय मंत्री ने कहा की दर्दनाक घटना दिल को दहला देने वाली थी। हम परिजनों के साथ है।घटना को लेकर जिले के उपायुक्त से लगातार संपर्क स्थापित कर हादसे की जांच करने, भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम करने तथा पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद देने करने के निर्देश दिए। मौके बालुमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी समेत प्रखंड के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे माननीय मंत्री ने मृतक के परिजनों को सरकारी आवास, पेंशन, एवं पढा़ई की उचित व्यवस्था करने का निर्देश बालुमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने माननीय मंत्री से सड़क की समुचित व्यवस्था, एव रेलवे साइडिंग से हो रहे प्रदूषण के बारे मे माननीय मंत्री से मांग किया भोक्ता समाज के प्रदेश अध्यक्ष साहिब राम भोक्ता, शिव शंकर सिंह भोक्ता उर्फ बब्लू गंजू चंदवा राजद प्रखंड अध्यक्ष राम परवेश यादव जिला अध्यक्ष लक्ष्मण यादव प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू गिरी जिला सचिव अजय चौधरी प्रदेश महासचिव बब्लू खान रंजीत यादव जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ भोक्ता दीपक साहू,


झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दिलेशेर खान समेत लातेहार जिला काग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव,मोहम्मद जुबैर नेता ,असगर खान लखन जयसवाल लाडले खान,रिगन प्रसाद, पंकज तिवारी टीपू खान, समेत जिला काग्रेंस की पदाधिकारी एवं गठबंधन दलों के कार्यकर्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।*

Related Post