Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

अफीम तस्करों के खिलाफ लावालौंग पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अफीम तस्करों के खिलाफ लावालौंग पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पांच किवंटल अफीम डोडा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार,जेल

सिमरिया : लावालौंग पुलिस ने 506.5 किलोग्राम डोडा के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में उत्तराखंड हरिद्वार जिला के गंगा नहर थाना के रामपुर गांव निवासी मो.जावेद और मो.अताउर रहमान है वहीं लावालौंग थाना क्षेत्र के गरहे निवासी प्रवेश कुमार यादव और खाखर निवासी विगल गंझु और पलामू पिपराटांड़ के तितलंगी निवासी मनोज कुमार यादव का नाम शामिल है। पुलिस ने उनके पास से एक टाटा 1109 ट्रक, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन जब किया है। इस बाबत प्रेस वार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गरहे से ट्रक में डोडा लादकर जंगल के रास्ते निकल रहे हैं।सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई की गई और एक छापेमारी टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया। छापेमारी टीम ने सफलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए डोडा लदे ट्रक को जप्त कर लिया और पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।छापेमारी टीम में लावालौंग वीडियो अमित कुमार,थाना प्रभारी विवेक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रोहित टोपनो हवलदार कृष्ण लाल हजरा आरक्षी चरक्कू यादव के अलावा आईआरबी और सैट के सशस्त्र बल शामिल थे।

Related Post